About Me

My photo
Firozabad, U.P., India
A curious Homemaker... Who is Eager to learn eveything :)

29 March, 2021

Holi

 दूर नजर जाती है मेरी

फागुन नजर आता है

आसमान की चादर पर

सब और, रंग नजर आता है

सूरज तेरी तपिश में भी

ठंडी फुहार का अहसास है

बच्चे, बूढ़े और जवान

सब पर ,रंग नजर आता है

चलो, सब खुशियां मना लो

गिले-शिकवों की होली जला लो

पंछी, भौरे, फूल ,वृक्ष हुये वावरे

संसार मे, सब रंग नजर आता है

सुन विरहिणी, सुन ले मन की

 इस फागुन मे ,लाज छोड़ दे,

बाबुल की प्रीत छोड़, - देख

साजन मे, सब रंग नजर आता है


मेघा 

28/3/21

Happy holi

No comments:

Post a Comment