About Me

My photo
Firozabad, U.P., India
A curious Homemaker... Who is Eager to learn eveything :)

09 May, 2021

Happy mother's day

 🥰 Happy mother's day🥰

😘I love you mummy 😘

इस दुनिया में जिसने भी जन्म लिया ,उसने माँ के रूप में भगवान  को जन्म से ही पाया । माँ सिर्फ जन्म देने से माँ नही होती ,ममतामई अनुभूति हर लालन पालन करने वाले व्यक्ति में होती है। फिर वो चाहे स्त्री हो या पुरुष।😊

हम इस दुनिया में आए है और इस दुनिया के लिए हम भले ही कुछ न हो पर अपनी माँ के लिए सब कुछ है,माँ की दुनिया है हम,इस बात का अहसास हम सबको रहता है।

 🤱🏻माँ बनते ही एक स्त्री ,अपने बच्चे के लिए समर्पित हो जाती हैं। 👩‍👧‍👦बच्चों के लिए वो सारी दुनिया से लड़ने की ताकत रखती हैं । ❤️बच्चों के लिए इस समर्पण में सिर्फ प्यार स्नेह की भावना ही होती और बदले में सिर्फ प्यार की चाह ही होती है।

माँ का ममतामई स्वरूप का कुछ शब्दों में बखान करना बहुत ही मुश्किल है। अपनी माँ का रूप हर बच्चे के दिल में बसता है।

*सही कहा किसी ने भगवान सब जगह नही जा सकते इसलिए उन्होंने माँ को बनाया* ।

हम सब अपनी माँ से कितना प्यार करते है, सब अपने दिल में जानते ही है ।इस माँ और बच्चों के प्रेम का कोई माप दंड है ही नही ।😊

माँ तू एक शब्द नही ,एहसास है

माँ तू इंसान नही ,भगवान ही है

तेरे दुलार ने मेरा जीवन संवारा

तूने ही प्रीत प्रेम से परिचय कराया 

माँ तूही मुझे, इस दुनिया में लाई है

माँ तुझसे ही मेरी ये दुनिया आबाद है

तूने ही मुझे ये जिंदगी बख्शी है

हाँ माँ ,तुझसे ही तो मेरा वजूद है

माँ तू नही ,तो, कुछ भी नही है

तू है , तो , सारे जहां का सुख है

सब कहते-मैं तेरा ही प्रतिबिंब हूं -पर ,

मैं तुम जैसी माँ बनने की कोशिश में हूं

मेघा

9/5/21